गुरदासपुर में लुटेरों से भिड़ी महिला, पर्स लेकर भागे:हाई-सिक्योरिटी जोन में नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार फरार

गुरदासपुर शहर में एक महिला से पर्स छीनने की घटना सामने आई है। कल शाम बीएसएफ रोड से सटी एक गली में टहल रही महिला को दो मोटरसाइकिल सवार नकाबपोश लुटेरों ने सड़क पर गिरा दिया और उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। पीड़ित महिला की पहचान शहर के प्रसिद्ध कारोबारी अजय टीवी सेंटर के मालिक अजय महाजन की पत्नी के रूप में हुई है। यह घटना एक हाई-सिक्योरिटी जोन में हुई, जहाँ बीएसएफ का मुख्यालय स्थित है और जवान लगातार निगरानी करते रहते हैं। इसके बावजूद, लुटेरों ने बिना किसी डर के वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, छीने गए पर्स में लगभग 3000 रुपए नकद थे। लुटेरों से भिड़ी महिला वारदात के दौरान महिला ने बहादुरी दिखाते हुए लुटेरों का मुकाबला करने की कोशिश की और उनसे भिड़ गईं। इस पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। इसी दौरान आगे चल रही एक अन्य महिला भी दौड़ी। हालाँकि, धक्का-मुक्की के बाद लुटेरे महिला को गिराकर पर्स छीनने में कामयाब रहे और मौके से भाग निकले। लुटेरों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे थाना सिटी गुरदासपुर के एसएचओ दविंदर प्रकाश ने इस घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उन्हें शिकायत मिल चुकी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर जाँच की जा रही है। एसएचओ ने आश्वासन दिया कि लुटेरों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।