होशियारपुर में हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत:ढाबे पर खाना खाने बुलेट से गया था 11वीं का छात्र, वाहन ने मारी टक्कर

पंजाब के होशियारपुर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह हादसा मुकेरियां और अड्डा एम्मा मंगत के बीच मुख्य मार्ग पर पेश आया। मृतक की पहचान मुकेरियां निवासी सागर शर्मा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, सागर शर्मा कक्षा 11वीं का छात्र था। वह रात के समय अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर खाना खाने के लिए घर से निकला था। इसी दौरान रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उसकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सागर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मुकेरियां के सहायक पुलिस अधिकारी दलजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टक्कर मारकर फरार हुए अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुटी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।