दसूहा में धुंध में कार-ट्रक की टक्कर:एक महिला घायल; कुछ देर के लिए हाईवे पर लगा रहा जाम

दसूहा में आज (सोमवार को) सुबह धुंध के कारण हाईवे पर दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए। जिसमें कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं और एक महिला घायल हो गई। ये हादसे गांव ढडियाला के पास हुए, जिससे कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। पहला हादसा सुबह करीब 9 बजे गांव ढडियाला के फोकल पॉइंट के पास हुआ। यहां एक कार ट्रक की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार सतीश कुमार पुत्र जस्सा सिंह निवासी मुकेरियां सुरक्षित रहे, जबकि कार सवार महिला माया देवी घायल हो गईं। सड़क सुरक्षा फोर्स की टीम, जिसमें थानेदार जसविंदर सिंह, आंचल और सौरव शामिल थे, ने घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा दी और क्षतिग्रस्त गाड़ियों को सड़क से हटाया। दो टिपर ​​​​​​आपस में भिड़े इसी तरह, हाईवे पर ही गांव ढडियाला मोड़ के पास सुबह करीब 9:30 बजे कोहरे के कारण एक टिपर सड़क पर चल रहे दूसरे टिपर से पीछे से टकरा गया। इस टक्कर से टिपर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में टिपर ड्राइवर हरविंदर सिंह पुत्र किरपाल सिंह निवासी श्री हरगोबिंदपुर सुरक्षित रहे। सूचना मिलने पर सड़क सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और सेफ्टी कोन लगाकर सड़क पर यातायात को सुचारु करवाया।