होशियारपुर में एनकाउंटर में बदमाश घायल:पुलिस ने किया रुकने का इशारा, चलाई गोली, मनी एक्सचेंज- स्टील फैक्ट्री लूट के आरोपी, 2 अरेस्ट

पंजाब में होशियारपुर के गढ़शंकर थाना क्षेत्र के रामपुर बिलडों गांव के जंगल में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के दो साथियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकडे़ गए बदमाश होशियारपुर के महिलपुर स्थित मनी एक्सचेंज और चौहाल गांव के साई स्टील में हुई लूटपाट के आरोपी थे। पुलिस इन आरोपियों की लगातार तलाश कर रही थी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी बिलरोन के जंगल में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जंगल में उनका पीछा किया और रुकने का इशारा किया। रुकने का इशारा करने पर पुलिस पर की फायरिंग बदमाशों ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक पुलिस वाहन और एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी। बुलेटप्रूफ जैकेट पहने होने के कारण पुलिसकर्मी सुरक्षित रहा। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश ओंकार गोरा के पैर में गोली लगी। उसके अन्य दो साथियों को मौके से ही पकड़ लिया गया। मौके पर पहुंचे एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही लड़ाई-झगड़े और नशे से संबंधित कई मामले दर्ज हैं। घटना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और इलाके को घेराबंदी कर सुरक्षित किया गया। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।