होशियारपुर में प्रतिबंधित डोर के 11 गट्टू पकड़े:दुकानदार गिरफ्तार, किराने की दुकान की आड़ में बेच रहा था

होशियारपुर में गढ़दीवाला पुलिस ने प्रतिबंधित सिंथेटिक डोर के 11 गट्टू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपनी किराने की दुकान की आड़ में यह डोर बेच रहा था। गढ़दीवाला पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर परविंदर सिंह धूत ने बताया कि उपद्रवियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस की एक टीम गढ़दीवाल में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि जमशेर चठियाल निवासी संसार सिंह अपनी किराने की दुकान में प्रतिबंधित प्लास्टिक की पतंग की डोर बेचता है। मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उक्त दुकान पर छापा मारा। पुलिस को देखकर आरोपी ने दुकान का शामियाना गिरा दिया और भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस दल ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम संसार सिंह निवासी ग्राम जमशेर चठियाल, पुलिस थाना गढ़दीवाल, जिला होशियारपुर बताया। सिंथेटिक रस्सी के 11 गट्टू मिले दुकान की तलाशी लेने पर एक प्लास्टिक की थैली बरामद हुई। जांच करने पर उसमें प्रतिबंधित सिंथेटिक रस्सी के 11 गट्टू मिले, जिन्हें 'मोनो फिल गट्टू' भी कहा जाता है। इन पर 'पतंग उड़ाने के लिए उपयोग न करें' लिखा हुआ था। पुलिस ने आरोपी संसार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है और इस संबंध में उपायुक्त को सूचित कर दिया गया है।