होशियारपुर में सिख युवक को श्री साहिब उतारने को कहा:सीनियर असिस्टेंट परीक्षा के दौरान विवाद, पुलिस हस्तक्षेप से पेपर देने की मिली अनुमति

होशियारपुर के एक निजी स्कूल में सीनियर असिस्टेंट की परीक्षा के दौरान एक सिख युवक को श्री साहिब और कड़ा उतारने को कहा गया। इस घटना पर युवक के परिवार ने कड़ा विरोध जताया है। स्कूल अधिकारियों से संपर्क करने पर स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि सिख युवक श्री साहिब पहनकर परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर सकता। यह नियम सुरक्षा प्रोटोकॉल का हिस्सा बताया गया। हालांकि, परिवार ने विरोध करते हुए जोर दिया कि युवक श्री साहिब पहनकर ही परीक्षा देगा। लगातार विरोध के बाद, पुलिस के हस्तक्षेप से युवक को श्री साहिब पहनकर परीक्षा देने की अनुमति मिल गई। इस मौके पर युवक के पिता हरजीत सिंह ने अपनी आपत्ति व्यक्त करते हुए कहा, "अगर पंजाब में भी सिख युवकों के साथ ऐसा व्यवहार किया जाएगा, तो उनका भविष्य कैसा होगा?" उन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता के उल्लंघन पर चिंता जताई।