बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन:होशियारपुर में शिव सेना हिंदुस्तान ने बांग्लादेश का फूंका पुतला, केंद्र सरकार से हस्तक्षेप की मांग
- Admin Admin
- Dec 26, 2025
होशियारपुर जिले में शिव सेना हिंदुस्तान ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में आज टांडा के अस्पताल चौक पर प्रदर्शन किया। पंजाब यूथ प्रधान राहुल खन्ना और युवा नेता राजू खोसला की अगुआई में शिव सेना कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं को जिंदा जलाने की बढ़ती घटनाओं, उन पर हो रहे अत्याचारों और बांग्लादेशी आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं को पलायन करने की धमकियों पर रोष व्यक्त किया। केंद्र सरकार से की हस्तक्षेप की मांग इस अवसर पर प्रधान राहुल खन्ना ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू नौजवानों को जिंदा जलाया जा रहा है और हिंदू परिवारों पर अत्याचार हो रहे हैं, जो असहनीय हैं। उन्होंने केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को रोकने के लिए तुरंत ठोस उपाय नहीं किए गए, तो शिव सेना हिंदुस्तान पूरे देश में अपना संघर्ष तेज कर देगी। भारी संख्या में लोग रहे मौजूद इस मौके पर सन्नी पंडित, रामेश्वर कुकरेती, राजेश बिट्टू, संजीव स्याल, राज अहियापुरी, परमजीत बाबू, युवा नेता शैरी थापर, शिव सेना ज़िला चेयरमैन विवेक विजन, ब्लॉक प्रधान गौरव बेदी, दोआबा यूथ प्रधान प्रशांत पंडित, ज़िला यूथ प्रधान पूनीत ढिंगरा, ज़िला सचिव पंडित मिथलेश गर्ग, सीनियर सिटी चेयरमैन हरदीप सिंह, सर्कल प्रधान परमजीत सिंह के साथ वाइस चेयरमैन बबलू कुमार, सिटी यूथ चेयरमैन मनजोत सिंह सहित कई अन्य शिव सेना कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे।प्रदर्शन में सागर सहोता, गोरा सहोता, दीपक कुमार, बबलू मूनका, विशाल खोसला, राज मंडी, रघुवीर, सुरजीत, सुखदीप, रिशु, सुखा और अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।



