16 टीमें खेलेंगी टूर्नामेंट, 6 बेस्ट प्लेयर्स को मिलेगी किट

भास्कर न्यूज | जालंधर माता प्रकाश कौर कप के लिए 19वां ऑल इंडिया बलवंत सिंह कपूर हॉकी टूर्नामेंट (अंडर 19 बॉयज) 7 से 14 दिसंबर तक ओलि​ंपियन सुरजीत हॉकी स्टेडियम, जालंधर में होगा। टूर्नामेंट कमेटी मैनेजर हरभजन सिंह कपूर ने बताया कि टूर्नामेंट नॉक-आउट कम लीग बेसिस पर खेला जाएगा। टूर्नामेंट की विनिंग टीम को 1.50 लाख रुपए कैश और विनर को कप दिया जाएगा, जबकि रनर-अप टीम को 1 लाख रुपए कैश प्राइज दिया जाएगा। टूर्नामेंट के दौरान फेयर प्ले ट्रॉफी दी जाएगी। टूर्नामेंट के दौरान 6 बेस्ट खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी, इसमें बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट फुल बैक, बेस्ट हाफ बैक, बेस्ट फॉरवर्ड और बेस्ट स्कोरर और इमर्जिंग प्लेयर शामिल हैं। इन खिलाड़ियों का चयन ओलिंपियन अजीत पाल सिंह पर आधारित कमेटी करेगी। टूर्नामेंट के सभी मैचों के दौरान बेस्ट खिलाड़ियों की घोषणा की जाएगी और उन्हें बैग, बूट और ट्रॉफी दी जाएंगी। इस बार देश भर से 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। ओलि​ंपियन संजीव कुमार चीफ ऑब्जर्वर होंगे। उन्होंने बताया कि 7 दिसंबर को सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे, जबकि 14 दिसंबर को लेफ्टिनेंट जनरल अजय चनपुरिया विजेताओं को इनाम बांटेंगे। टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों में राउंड ग्लास हॉकी एकेडमी, एसजीपीसी एकेडमी, एसएआई इंफाल, घुम्मन हीरा राइजर्स एकेडमी दिल्ली, ओडिशा नवल टाटा एकेडमी, आर्मी बॉयज बेंगलुरु, एसएआई लखनऊ, शाहबाद हॉकी एकेडमी हरियाणा, एसएआई सोनीपत, सुरजीत हॉकी एकेडमी जालंधर, एसएआईएल एकेडमी राउरकेला, जरखड़ हॉकी एकेडमी, बॉयज हॉस्टल लखनऊ, नवल टाटा एकेडमी जमशेदपुर, नामधारी एकेडमी और हॉकी हिमाचल एकेडमी शामिल हैं। यहां हरभजन सिंह कपूर, गुरशरण सिंह कपूर, तीर्थ सिंह कपूर, मनजीत सिंह कपूर के अलावा ओलि​ंपियन हरप्रीत सिंह मंदर, ओलि​ंपियन बलजीत सिंह ढिल्लों, ओलि​ंपियन संजीव कुमार, जगदीप सिंह गिल, दलजीत सिंह, रिपुदमन कुमार सिंह, राम सरन, महाबीर सिंह, भूपिंदर सिंह, कुलजीत सिंह रंधावा, नरिंदर विग और अवतार सिंह हॉकी कोच मौजूद थे।