कैंट स्टेशन पर तैनात रहे 200 मुलाजिम, आते ही पकड़े किसान, थाने ले गए
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
जालंधर | कैंट स्टेशन पर किसानों के धरने से पहले ही करीब 200 पुलिस मुलाजिमों ने नाकाबंदी कर ली थी। अचानक हुई नाकाबंदी से ट्रेन में सफर करने आए यात्रियों को भी परेशानी हुई। किसान जब रेल रोकने के लिए आगे बढ़ी तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का -मुक्की भी हुई। पुलिस ने किसान नेता घेर लिए और उन्हें बसों में भरकर थाने ले आए। इस दौरान किसानों ने जोरदार नारेबाजी भी की।



