डिज्नी परेड निकाली और स्कूली बच्चों ने रंगा रंग प्रस्तुतियां दीं

जालंधर| कक्षा पहली से तीसरी तक के छात्रों के लिए ''डिज्नी वर्ल्ड'' थीम पर वार्षिक महोत्सव का आयोजन किया । इस अवसर पर मुख्यातिथि जेसी विर्क के अलावा मेयर वर्ल्ड स्कूल के अध्यक्ष राजेश मेयर, उपाध्यक्षा नीरजा मेयर, चारू त्रेहन और मेयर गैलेक्सी विभाग की संचालिका परीना सबलोक उपस्थित थे। प्रेमलता सूद की उपस्थिति ने कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बना दिया। छात्रों द्वारा डिज्नी विषय की मधुर धुन पर संगीत का गायन किया गया। विषय से संबंधित पीट, पिनाक्कियो, डोनाल्ड डक आदि कार्टून चरित्रों ने दर्शकों को अपने बारे में बताया। तत्पश्चात छात्रों द्वारा यूनिकॉर्न, सिंड्रेला, टॉय स्टोरी, अलादीन, जंगल बुक, मिनियंस, मिक्की - मिनी एवं एवेंजर्स चरित्रों से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए गए। डिज्नी के विभिन्न कार्टून चरित्रों की एक रैंप वॉक भी करवाई गई। सभी चरित्र स्नो व्हाइट, डोनाल्ड डक, मोआना सिंड्रेला आदि मंच पर ऐसे लगे मानो डिज्नी की पूरी दुनिया जीवित होकर दर्शकगण के सामने नृत्य कर रही हो। कार्यक्रम के अंत में डिज्नी परेड निकाली गई जिसमें छात्रों ने विभिन्न डिज्नी पात्रों के माध्यम से रंगा-रंग प्रस्तुतियां दी ।