नन्हे वैज्ञानिकों की खोज यात्रा:आईवी वर्ल्ड में "क्यूरियोसिटी एक्सपेरिमेंट' का आयोजन

जालंधर| वासल एजुकेशन के तत्वावधान में आईवी वर्ल्ड स्कूल में “द क्यूरियोसिटी एक्सपेरिमेंट” का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, रचनात्मकता और नवाचार को विकसित करना था। छात्रों को विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार की रोचक दुनिया को मजेदार तरीकों से खोजने का अवसर प्रदान किया। नन्हे वैज्ञानिकों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया-कुछ ने प्रयोगों को पूरी तरह निर्देशानुसार किया, जबकि कुछ ने अपनी कल्पनाशील सोच का स्पर्श भी जोड़ा। ‘देखो–पहचानो–बनाओ’ की सरल और प्रभावी प्रक्रिया का उपयोग करते हुए बच्चों ने रोजमर्रा के बेकार सामान को रचनात्मक वैज्ञानिक मॉडलों में बदल दिया। छात्रों ने वाटर साइकिल मॉडल, कलर ब्रिज एक्सपेरिमेंट, फ्लोटिंग लीफ ऑब्ज़र्वेशन, तथा कई अन्य स्टैम गतिविधियां कर अपनी जिज्ञासा और समस्या-समाधान क्षमता का प्रदर्शन किया। वासल एजुकेशन के अध्यक्ष केके वासल, चेयरमैन संजीव कुमार वासल, उपाध्यक्ष ईना वासल, सीईओ राघव वासल और डायरेक्टर अदिति वासल ने बच्चों के उत्साह की प्रशंसा की और उन्हें रचनात्मक व आलोचनात्मक सोच विकसित करने के लिए प्रेरित किया। स्कूल प्रबंधन ने भी इस बात पर जोर दिया कि बच्चों में जिज्ञासा को पोषित करना आवश्यक है, ताकि वे आत्मविश्वासी नवप्रवर्तक बन सकें।