ई-बसों के लिए कंपनी बाग में बनेगी वर्कशॉप 10 दिनों में वर्क ऑर्डर के बाद काम शुरू होगा
- Admin Admin
- Dec 19, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर शहर में 97 इलेक्ट्रिक बसों के लिए कंपनी बाग में वर्कशॉप बनेगी। एसडीओ तरनप्रीत ने बताया कि वीरवार को वर्कशॉप के निर्माण के लिए टेंडर खोल दिया गया है। साथ ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम भी शुरू हो गया है। जनवरी में वर्कशॉप का निर्माण शुरू होने के आसार हैं। वहीं लम्मा पिंड चौक में भी बसों के लिए वर्कशॉप का निर्माण होना है। इसके लिए िनगम ने वर्कऑर्डर जारी कर दिए हैं। हालांकि जिस जगह पर वर्कशॉप का निर्माण होना है, वो जमीन मंडी बोर्ड की है। मंडी बोर्ड को सितंबर में एनओसी के लिए पत्र भेजा गया था, लेकिन मंडी बोर्ड जमीन की लीज के रेट बढ़ाने की मांग कर रही है। इसलिए अब तक मंडी बोर्ड से एनओसी नहीं मिली है। अब िरवेन्यू डिपार्टमेंट से लीज के रेट तय कराए जाएंगे। इसके बाद एनओसी मिलने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिक्रयोग है कि सिटी में 97 इलेक्ट्रिक बसें चलाने के लिए प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इन बसों के लिए दो वर्कशॉप का डिजाइन पास हो चुका है और लगभग 11.88 करोड़ रुपए से काम होना है। शहर में 12 रूटों पर यह बसें चलेंगी। प्रोजेक्ट पर लगभग 11.88 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। एनआईटी जालंधर ने डिजाइन फाइनल किया है। लम्मा पिंड में निगम के पास 2.5 एकड़ जमीन है, जहां 55 बसें खड़ी होगी। यहां पर बसों के लिए चार्जिंग स्टेशन, ट्रांसफार्मर, सब-स्टेशन बनेगा। वहीं, कंपनी बाग में 1.9 एकड़ जमीन है। यहां 42 बसें खड़ी की जा सकेंगी और 2.60 करोड़ खर्च आएगा। बसों की धुलाई के लिए यहां वाशिंग स्टेशन भी बनेगा।



