संतोषी नगर से हेरोइन के साथ युवक काबू

जालंधर| रामामंडी थाने की पुलिस ने युवक को आठ ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। एएसआई बलकरन सिंह ने बताया कि संतोषी नगर में गश्त के दौरान शक के आधार पर युवक की तलाशी ली। आरोपी की पहचान अजीत नगर निवासी राहुल के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।