AAP नेता पर16 राउंड फायर बाल बाल बचे:रात एक बजे घर के बाहर खड़े हो फायर किए, खोल बरामद, 5 करोड़ की फिरौती की मांग
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
जालंधर फगवाड़ा के पिंड में देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और युद्ध नशा विरोधी कोऑर्डिनेटर दलजीत राजू दरवेश के घर पर दो मोटरसाइकिल सवार गैंगस्टरों ने अंधाधुंध फायरिंग की और मौके पर 5 करोड़ रुपए की फिरौती से जुड़ी धमकी भरी चिट्ठियां फेंककर फरार हो गए। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। फायरिंग 45 बोर के पिस्टल की गई जानकारी देते हुए गांव के सरपंच दलजीत राजू के करीबी है यह फायरिंग देर रात लगभग 1 बजे हुई। आरोपियों ने पिस्टल से करीब 16 राउंड फायर किए, जिनके खोल पुलिस ने मौके से बरामद कर लिए हैं। वारदात CCTV कैमरों में कैद हुई है, जिसमें हमलावरों को लगातार गोलियां चलाते और दोबारा मैगजीन लोड करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि यह फायरिंग 45 बोर के पिस्टल की गई है। जो कि आधुनिक पिस्तौल है। हमलावर जाते जाते चार कागज के टुकड़े फेंक कर गए जिस में पांच करोड़ लिखा था हमलावरों ने जाते-जाते चार कागज के टुकड़े फेंके जिन पर राजा काला गैंग और 5 करोड़ रुपए लिखा हुआ था। पुलिस ने सभी सबूत अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद SHO सदर पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और आसपास की CCTV फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। इस बारे में घटना के जब एसपी फगवाड़ा को पता चला उन्होंने पुलिस की टीमें बना कर कौन हैं दलजीत राजू? दलजीत राजू फगवाड़ा की राजनीति में एक प्रभावशाली चेहरा माने जाते हैं। वह पहले कांग्रेस से जुड़े हुए थे और जिला कपूरथला के प्रधान भी रह चुके हैं। बाद में वह आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान के नजदीकी माने जाते हैं।इसके अलावा वह सांसद डॉ. राज कुमार चब्बेवाल के भी बेहद करीबी बताए जाते हैं। दलीजत फगवाड़ा देहती कांग्रेस के प्रधान भी रह चुके है। उनका फगवाड़ा के 91 गांवों बहुत रसूख रखते है।



