एकता नगर:उधार दिए पैसे वापस मांगने पर पहले ट्रैक्टर और अब कार को आग लगाने का आरोप

भास्कर न्यूज | जालंधर एकता नगर में बुधवार तड़के ग्राउंड में खड़ी कार को किसी ने आग लगा दी। कार मालिकों को तड़के 3 बजे तब पता लगा, जब उनका रिश्तेदार वहां से ऑटो लेकर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने के लिए निकला। मामले की शिकायत थाना रामा मंडी में दी गई है। इस संबंध में किशन ने बताया कि इलाके के एक युवक से दो लाख रुपए लेने हैं। उन्होंने पैसे मांगे तो उक्त युवक ने 29 नवंबर को उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को आग लगी दी थी। तब भी थाने में शिकायत दी थी। अब कार को भी उसी ने आग लगाई है। उन्होंने कहा कि पास ही सीएनजी वाला ऑटो भी खड़ा था। उसमें ब्लास्ट होता तो बड़ा नुकसान हो सकता था। दूसरी तरफ बात करने पर आरोपी की मां और पत्नी आत्महत्या करने की धमकियां दे रही हैं। इलाकावासी मनजीत सिंह ने कहा कि पुलिस को कंप्लेंट दी गई है। आग से जली कार और ट्रैक्टर।