आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइटें की आवाजाही शुरू:एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया, 90 प्रतिशत यात्री इंडिगो से कर रहे सफर

जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट से इंडिगो की फ्लाइटों की आवाजाही शुरू हो गई है। एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया कि इंडिगो की उड़ानें अब अपने समय से संचालित हो रही हैं और लगभग 90 प्रतिशत यात्री हर रोज इंडिगो की सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, देश के अन्य हिस्सों में इंडिगो की उड़ानें बाधित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट पर विमान सेवाएं फिर पटरी पर लौट आई हैं। एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने जानकारी दी कि इंडिगो की फ्लाइट सेवाएं आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई हैं। लंबे समय से इंतजार कर रहे स्थानीय यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है। डायरेक्टर के अनुसार, हर दिन लगभग 90 प्रतिशत यात्री इंडिगो की उड़ानों का उपयोग कर रहे हैं, जिससे साफ है कि लोगों में हवाई यात्रा को लेकर उत्साह बना हुआ है। हालांकि, देश के कई हिस्सों में इंडिगो की उड़ानें सुचारू रूप से न चल पाने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कई रूटों पर उड़ानें रद्द होने और देरी की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे यात्रियों की योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। इसके बावजूद आदमपुर एयरपोर्ट पर संचालन सामान्य होने से क्षेत्र के लोगों को राहत मिली है और हवाई यात्रा एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगी है।