बारादरी कॉलोनी पार्क की हालत सुधारे प्रशासन

जालंधर | वातावरण संरक्षण के लिए पेड़ों की गिनती बढ़ानी जरूरी है। पार्कों में लगाए जाने वाले पेड़-पौधे इस काम में महत्वपूर्ण हैं। डीसी कांप्लेक्स के सामने सरकारी कर्मचारियों के कॉलोनी बारादरी के अंदर बने पार्क में घास और झाड़ियां उग चुकी हैं। इस पार्क के अंदर झूले तो लगे हुए हैं मगर उन तक पहुंचाने के लिए साफ जगह उपलब्ध नहीं है। पार्क के अंदर ही सूखे हुए पेड़ों के हिस्से गिराए गए हैं। पार्क की बुरी हालत के कारण बच्चे इनमें खेल नहीं पा रहे हैं। इसके साथ ही नए पेड़ पौधे भी नहीं लगाए जा रहे। -सुरिंदर सिंह सैनी, सोशल वर्कर