जालंधर में परिवार को बंधक बनाकर डकैती:7 बदमाशों ने की वारदात, एक लाख नकद, 10 तोला सोना व चार मोबाइल ले गए

जालंधर के अलावलपुर क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी वारदात सामने आई है। ब्यास गांव में देर रात हथियारबंद लुटेरों ने एक परिवार को बंधक बनाकर घर में डकैती को अंजाम दिया। लुटेरे करीब 45 मिनट तक घर में मौजूद रहे और नकदी, सोना व मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। पीड़ित परिवार के अनुसार लुटेरे करीब एक लाख रुपए नकद, 10 तोला सोना और चार मोबाइल फोन अपने साथ ले गए। वारदात के बाद परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रेलवे लाइनों के पास खेतों में बने घर में रहने वाले लखविंदर सिंह पुत्र शिव सिंह ने बताया कि उनके घर 5 से 7 अज्ञात लुटेरों ने डकैती की। परिवार के सदस्य मनप्रीत सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 1:15 बजे घर के पिछले दरवाजे पर जोर-जोर से पीटने की आवाज आई। पहले उन्हें लगा कि कोई पशु दरवाजा तोड़ रहा है, लेकिन जब उन्होंने मेन ग्रिल का दरवाजा खोला तो बाहर खड़े लुटेरे जबरदस्ती घर में घुस आए। मनप्रीत ने बताया कि लुटेरों ने तेजधार हथियारों की नोक पर लखविंदर सिंह, उनकी पत्नी और बेटे को एक कमरे में बंधक बना लिया और बार-बार गोली मारने की धमकी देते रहे। इसके बाद सभी कमरों की तलाशी लेकर लुटेरे कीमती सामान समेटकर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी आदमपुर देहाती राजीव कुमार और थाना प्रभारी आदमपुर रविंदर पाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, घटना के कुछ समय बाद रेलवे विभाग की सूचना पर रेलवे लाइनों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। पुलिस लुटेरों की तलाश में आसपास के इलाकों में छानबीन कर रही है।