लाडोवाली रोड स्कूल की 150वीं वर्षगांठ 20 को मनाएगी एलुमनाई एसोसिएशन
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर लाडोवाली रोड स्थित सरकारी मॉडल सीनियर स्कूल के 150वें वर्ष पूरे होने जा रहे हैं। ऐसे में स्कूल से जुड़ी जालंधर एलुमनाई एसोसिएशन इस मौके को खास बनाने जा रही है। एसोसिएशन प्रेसीडेंट डॉ. एसपीएस ग्रोवर ने बताया कि यह कार्यक्रम स्कूल ऑफ एमिनेंस के 150 वर्षों की यात्रा का प्रतीक है। यह संस्थान 1872 में स्थापित हुआ और तब से यह शिक्षा, अनुशासन और मूल्यों के माध्यम से पीढ़ियों को संवारते हुए समाज में लगातार महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। यह अवसर उन शिक्षकों, एलुमनाई और विद्यार्थियों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करता है जिन्होंने दशकों से विद्यालय की मजबूत नींव रखी है। प्रोग्राम में मेयर वनीत धीर, जालंधर सेंट्रल के चुनाव प्रभारी नितिन कोहली बतौर मुख्यातिथि पहुंचेंगे। इसी के साथ सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन चरणजीत चन्नी जो यहां के पूर्व छात्र भी रह चुके हैं, भी शामिल होंगे। चन्नी ने कहा क इस संस्थान ने मेरे जीवन के मूल्यों और दृष्टिकोण की नींव रखी। प्रोग्राम से जुड़ना गर्व की बात होगी।



