नरूला-बोले 25लाख मुझे दो मैं धर्म परिवर्तन करता हूं:पास्टर बोले विरोध से डरता नहीं,भाना बोला ईसाई धर्म के नहीं पाखंड के खिलाफ हूं

जालंधर के पास्टर अंकुर नरूला के एक वीडियो आया जिसमें पास्टर अंकुर नरूला ने कहा वो धर्म परिवर्तन को तैयार है। उनको 25 लाख दिलाओ कहां मिलता है। उन्होंने कहा मुझे 20 देना और 5 लाख तुम रखना। मैं आप को 10 हजार परिवार दूंगा आप रातों रात करोड़ पति बन जाओंगे। यह वीडियो उस घटना के बाद सामने आया है। जिसमें कुछ दिन पहले भाना सिद्धू और तेजस्वी मिनहास की ओर से उनका पुतला फूंका गया था। भाना सिद्धू ने कहा वो ईसाई धर्म के नहीं जाे अंकुर नरूला की ओर से पाखंड किया जा रहा है वे उसके खिलाफ हैं वीडियो में पास्टर अंकुर नरूला कहते सुने जा रहे है। दावा करते दिखाई देते हैं कि मै और मेरा परिवार साथ में कई लोग धर्म परिवर्तन के लिए तैयार हैं। नरूला ने कहा जो लोग उनका विरोध कर रहे है वो विरोध को आशीर्वाद बताते है। राजनीति या समाज में विरोध होना आध्यात्मिक जीवन का हिस्सा है। अंकुर नरूला बोले विरोध उनके लिए फ्यूल काम करता है वीडियो में वह अपने विरोधियों पर सीधे आरोप तो नहीं लगाते, लेकिन इशारों में भाना सिद्धू और तेजस्वी मिनहास की ओर टिप्पणी करते नजर आए। उन्होंने कहा कि विरोध से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता और यह फ्यूल बनकर व्यक्ति को आगे बढ़ाता है। पिछले दिनों भाना सिद्धू और मिनहास ने पास्टर अंकुर नरूला का पुतला फूंका था, जिसके बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ा था। अब उनका यह वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक माहौल और गर्म हो गया है। पास्टर के समर्थक इस वीडियो को उनका आध्यात्मिक प्रवचन बता रहे हैं। जबकि विरोधी गुट इसे धर्म के नाम पर राजनीति बताकर सवाल उठा रहे हैं। वीडियो में अंकुर नरूला धार्मिक इतिहास का हवाला देते हुए यह भी कहते हैं कि विरोध ईश्वर की योजना का हिस्सा है और इससे व्यक्ति की आध्यात्मिक शक्ति बढ़ती है। भाना सिद्धू बोले ईसाई धर्म के नहीं पाखंड के खिलाफ हूं भाना सिद्धू एक विडियो सामने आया जिसमें उन्होंने कहा वो ईसाई धर्म के खिलाफ नहीं है वो उनका सम्मान करते हैं लेकिन जो पास्टर अंकुर नरूला की ओर से जो पाखंड किया जा रहा है लोगों की बिमारी को ठीक करने का उसके खिलाफ है।उसका विरोध करते हैं। उन्होंने मै प्रभु यीशु मसीह का सत्कार करते हैं। इन पाखंडी लोगों का नहीं । उन्होंने कहा वो कैंसर के 10 मरीजों को उनके पास लेकर जाते हैं वो उनको ठीक करे तो मैं भी उनकी पूजा करूंगा।