वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह, सांस्कृतिक प्रोग्राम बना आकर्षण का केंद्र:‘द टैलेंट स्पेक्टैकल - हर बच्चा जीतने के लिए पैदा होता है’ पर आधारित कार्यक्रम पेश किया

भास्कर न्यूज | जालंधर पूर्व प्रधानमंत्री इंद्र कुमार गुजराल के जन्म दिवस के अवसर पर एएन गुजराल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह करवाया गया। इसके मुख्य अतिथि पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस थे। उनका स्वागत ट्रस्टी नीना सोंधी, सीमा चोपड़ा, सीईओ नविता जोशी, प्रिंसिपल जीवन ज्योति गौतम और विद्यार्थियों ने किया। समारोह की शुरुआत शमा जलाकर की गई। इसके उपरांत ‘द टैलेंट स्पेक्टैकल - हर बच्चा जीतने के लिए पैदा होता है’ पर आधारित कार्यक्रम में स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लोक-नृत्य पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। विद्यार्थियों द्वारा बॉक्सिंग चैम्पियन मैरी कॉम की मेहनत और संघर्ष को भी बहुत प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया गया। डायरेक्टर नविता जोशी ने स्कूल द्वारा की जाने वाली गतिविधियों और उपलब्धियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस मौके मुख्य अतिथि हरजोत सिंह बैंस ने निकेतन ट्रस्ट के संस्थापक एएन गुजराल और पुष्पा गुजराल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि एएन गुजराल स्कूल मानवता की सेवा के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बना चुका है। यह केवल एक स्कूल ही नहीं, बल्कि उनके सपनों का साकार रूप है, जो उस समय क्षेत्र के गरीब और जरूरतमंद लोगों को शिक्षित करने की परिकल्पना करता था।उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री आई.के. गुजराल द्वारा जालंधर के लिए किए गए कार्यों को याद करते हुए कहा कि जब आप किसी को सहारा देते हैं, उससे बड़ी कोई इबादत नहीं होती। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों को भी ध्यानपूर्वक देखा। कार्यक्रम के अंत में पंजाब का लोक-नृत्य गिद्दा और भांगड़ा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेड बॉय आयरन और हेड गर्ल नेहा ने किया। इस मौके डीईओ गुरिंदरजीत कौर, राजीव रोशन, अर्शदीप कौर, सुनील कुमार, सुरिंदर सैनी, मनप्रीत कौर, राज कुमार राजू, कमल भगत, दर्शन लाल चावला, मनदीप कौर, नवनीत उपस्थित थे।