सेंट सोल्जर भोगपुर में वार्षिक समारोह आयोजित

जालंधर| सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, भोगपुर ने सालाना इनाम वितरण समारोह आयोजित किया। जिसमें मुख्य मेहमान पूर्व एमएलए पवन कुमार टीनू और जसदयाल सिंह थे। अलग-अलग क्लास में पहले नंबर पर आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। स्कूल ने वॉलीबॉल और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के विजेताओं को भी सम्मानित किया। स्कूल के प्रिंसिपल अमरीक सिंह मिन्हास ने स्कूल की सालाना रिपोर्ट पेश की। इस कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के माता-पिता और इलाके के जाने-माने लोग भी शामिल हुए। इस मौके पर स्कूल के स्टूडेंट्स ने रंगारंग प्रोग्राम पेश किए। इवेंट की शुरुआत बच्चों के शब्द गायन से हुई। उसके बाद, बच्चों ने गिद्दा, भांगड़ा, वेस्टर्न डांस, इंग्लिश ड्रामा और कई दूसरे प्रोग्राम पेश किए। सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन, अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने विद्यार्थियों को भविष्य में भी कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।