मां बगलामुखी धाम में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव के साथ हवनकुंड में डालीं आहुतियां
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर गुलमोहर सिटी स्थित मां बगलामुखी धाम में भक्तों की ओर से वीरवार को सामूहिक निशुल्क दिव्य हवन करवाया गया। सर्वप्रथम ब्राह्मणों ने मुख्य यजमान देव कपूर से विधिवत वैदिक रीति के अनुसार पंचोपचार, षोडशोपचार और नवग्रह पूजन करवाया। नवजीत भारद्वाज ने दिव्य हवन यज्ञ पर उपस्थित मां भक्तों पर प्रवचनों की अमृत वर्षा करते हुए कहते है कि मनुष्य को भक्ति के लिए जगह-जगह नहीं भटकना चाहिए। जिन्होंने भक्ति के लिए एक का ही सहारा लिया है ईश्वर ने भी उनकी सहायता की। जो मनुष्य दर-दर भटकता उसकी कोई रक्षा नहीं करता। इसके बाद सपरिवार हवन कुंड में में आहुतियां डलवाईं गईं। धाम के मुख्य संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने प्रवचनों के माध्यम से भक्तों को मंत्रमुग्ध किया। यहां श्वेता भारद्वाज, राकेश प्रभाकर, सरोज बाला, समीर कपूर, अमरेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप, दिनेश सेठ, सौरभ भाटिया, विवेक अग्रवाल, जानू थापर व अन्य श्रद्धालु मौजूद रहे।



