भाना-सिद्धू को धनौले थाने में हिरासत में रखा:बाहर आते बोले कल जालंधर में एजंट माफिया के खिलाफ करुंगा बड़ा प्रदर्शन
- Admin Admin
- Dec 11, 2025
भाना सिद्धू धनौला पुलिस ने एक दिन हिरासत में रखा अगले दिन 10 तारीख देर शाम उनको छोड़ा बाहर निकलते ही भाना सिद्धू ने कहा कि समाज के लोगो की लड़ाई आखरी दम तक लड़ेगे। कल 12 तारीख को एजंट माफिया के खिलाफ एक बड़ा प्रदर्शन जालंधर में करेंगे। उन्होंने कहा पर्चें जितने मर्जी हो जाएं वो डरने वाले नहीं है। उन्होंने कहा पुलिस का कोई कसूर नहीं है। यह लोग नेताओं के इशारे पर चलते है। क्यो लिया गया था भाना सिद्धू को हिरासत में भाना सिद्दू के साथी महिंगा सिद्धू की ओर से एक प्रदर्शन किया जा रहा था भाना सिद्धू ने उस प्रदर्शन में जाना था। लेकिन पुलिस भापा सिद्धू को उसके घर ही उठा कर ले गई उसको धरने में जाने नहीं दिया। लोगों की समस्याओं को उठाने वाले नौजवान नेता सिद्धू ने आरोप लगाया कि उन्हें सुबह से धनोला थाने में बैठाए रखा गया। उन्होंने कहा कि वह फैक्ट्री से जुड़े एक पर्यावरण मुद्दे पर संघर्ष कर रहे थे, जिसके चलते उन पर धारा 307 का मामला दर्ज किया गया। सिद्धू ने कहा कि पुलिस कार्रवाई और परचे उनके लिए कोई नई बात नहीं हैं, क्योंकि वह अपने गुरुओं और पूर्वजों से संघर्ष करना सीखकर आए हैं।उन्होंने कहा कि वे पानी, हवा और पर्यावरण को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं और यह संघर्ष लोगों के हित के लिए है, न कि किसी निजी स्वार्थ के लिए। उन्होंने आरोप लगाया कि चुने हुए नेता और मंत्री कारपोरेट घरानों के दवाब में काम करते हैं और पुलिस को भी निर्देश दिए जाते हैं कि "इनको अंदर कर दो, परचा कर दो।"सिद्धू ने कहा कि वे न तो डरेंगे और न पीछे हटेंगे। उन्होंने बताया कि रातें थानों में काटनी पड़ रही हैं, लेकिन वे यह सब जनता और उनके मुद्दों के लिए सह रहे हैं।उन्होंने कहा कि जल्द ही जालंधर में एजंट माफिया और फैक्ट्रियों द्वारा पर्यावरण को होने वाले नुकसान के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। अंत में उन्होंने कहा कि उन पर नया कोई परचा नहीं किया गया, उन्हें हिरासत में लेकर बाद में छोड़ दिया गया है, और वह आगे भी युवाओं और लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ते रहेंगे।



