भाजपा नेता ने सिद्धू पर किया सवाल हंसी में टाला:राकेश राठौर बोले-बयान पर बयान ठीक नहीं, शिअद से गठबंधन में हमें दिक्कत नहीं
- Admin Admin
- Dec 10, 2025
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पंजाब जनरल सेक्रेटरी और जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने पंजाब की राजनीति पर बात की। राकेश राठौर ने नवजोत कौर सिद्धू के बयान पर कुछ भी कहने से साफ मना कर दिया।उन्होंने कहा कि वह मिसेज सिद्धू के बयान पर बयान नहीं देना चाहते। इसके साथ अकाली दल के साथ गठबंधन की अटकलों पर कहा कि हम 2027 में सभी 117 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। गठबंधन से पंजाब में हमे दिक्कत नहीं है। गठबंधन का फैसला केंद्र को लेना है। केंद्र जो फैसला लेगी हमें मंजूर होगा। अभी तक हमें ऐसा कोई मैसेज नहीं आया है।पंजाब सरकार के खिलाफ चार्जशीट लेकर आए BJP पंजाब के जनरल सेक्रेटरी राजेश राठौर ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने जा रही है। आम आदमी पार्टी ने जब 2022 में चुनाव लड़ा तो लोगों के साथ बहुत से वादे किए। अब पूरी जनता को पता चलना चाहिए कि आम आदमी पार्टी ने उनको ठगा है। राकेश राठौर ने कहा कि जिस तरीके से पंजाब सरकार काम कर रही है, 2027 में नतीजे बदले नजर आएंगे। बीजेपी की तैयारी सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। केंद्र अगर अकाली दल से गठबंधन का फैसला लेगा तो हमे कोई दिक्कत नहीं। हमें अभी तक इस तरह का कोई मैसेज नहीं है। आप के खिलाफ BJP की चार्जशीट में 5 बड़े इल्जाम समिति-परिषद चुनाव पर बोले-नतीजे पहले से तय हैं पंजाब भाजपा के स्टेट जनरल सेक्रेटरी और जालंधर के पूर्व मेयर राकेश राठौर ने कहा कि ये जो आने वाले समिति और परिषद चुनाव होने जा रहे हैं। इसके नतीजे पहले से तय हैं। जिस तरह से कैंडिडेट से फाइलें छीनी जा रही हैं, उससे तय है कि रिजल्ट क्या आने वाला है। इस मौके पर जालंधर कैंट से पूर्व विधायक जगमीत बराड़ा, अशोक सरीन भी मौजूद रहे।



