निगम में बॉटल क्रशिंग मशीन शोपीस बनी

जालंधर | नगर निगम में बॉटल क्रशिंग मशीन शोपीस बनी है। वैसे निगम ने खाली बोतलें क्रॉस करने के लिए यह मशीन लगाई है, लेकिन इसका कोई उपयोग नहीं किया जा रहा है। इतना जरूर है कि मशीन की स्क्रीन पर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया जा रहा है। इसी तरह शहर में 17 बॉटल क्रशिंग मशीनें लगी हैं, जिनमें अधिकांश मशीनों का उपयोग नहीं किया जाता। -संदीप, कमल विहार