पिता-पुत्र को बस ने मारी टक्कर बेटे की मौत:BSF चौक के पास हुआ हादसा,एक्टिवा पर शादी समारोह से लौट रहे थे

जालंधर के BSF चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र एक्टिवा पर सवार होकर शादी समारोह से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हैं। पिता जालंधर के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मृतक की पहचान लक्की भगत (27) बेटा अश्वनी कुमार, निवासी गढ़ा रोड, जालंधर के रूप में हुई है। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां पिता का इलाज जारी है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही के कारण हुआ। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार बताया जा रहा है।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मौके पर पहुंचे पुलिस मुलाजिम ने बताया कि बस ड्राइवर जसबीर सिंह को हिरासत में ले लिया है। घटना के कारन की जांच की जाही है। उन्होंने बताया कि आस पास सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया थाना बारादरी में बस और ड्रारावर रोडवेज के प्रधान सतपाल सिंह ने बताया कि इन लोगों हमारे ड्राइवर ने अस्पताल में भर्ती करवाया । उन्होने बताया इन लोगों ने शराब पी रखी थी। इन लोगों ने पुलिस के सामने भी माना उनकी शराब हुई थी। उसका विडियों उनके पास है। बाकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।