जालंधर| गुरु नानकपुरा वेलफेयर सोसायटी के सदस्यों की ओर से माता चिंतपूर्णी के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जत्था रवाना किया गया। जिसमें चेयरमैन सनी शर्मा एवं अध्यक्ष राजन शर्मा, राकेश राठौर ने नारियल फोड़ कर रवाना किया गया। राकेश राठौर ने कहा कि माता चिंतपूर्णी की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए सोसायटी द्वारा की गई व्यवस्था सराहनीय है। उन्होंने सोसायटी के सदस्यों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यात्रा को रवाना किया और कहा कि माता चिंतपूर्णी की कृपा सभी पर बनी रहे। यहां रमन पबी, सनी शर्मा, राजन शर्मा, मनीष विज, नितिन व अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे।



