बूटा मंडी में नकोदर रोड जाम, चोरी का मामला दर्ज:चोरी के आरोप में गिरफ्तार गुरुद्वारा कमेटी मेंबर रजनीश रिहा
- Admin Admin
- Dec 15, 2025
, जालंधर के बूटा मंडी इलाके में उस समय तनाव का माहौल बन गया, जब श्री गुरु रविदास महाराज गुरुद्वारा के कमेटी मेंबर रजनीश को पुलिस ने एक लाख रुपए की चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय लोगों ने नकोदर रोड जाम कर दिया और थाना-6 पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। करीब 2 घंटे चले रोड जाम के बाद पुलिस रिहा किया जाम खुलवाया प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि एक सड़क हादसे के बाद दो पक्षों में झगड़ा हो रहा था। जिसे शांत कराने के लिए रजनीश बीच-बचाव करने पहुंचा था। आरोप है कि इसी दौरान पुलिस ने बूटा मंडी के युवक रजनीश पर चोरी का पर्चा दर्ज कर लिया। लोगों ने सवाल उठाया कि अगर इस तरह बीच-बचाव करने वालों को फंसाया जाएगा, तो आगे कोई भी सड़क हादसों में मदद के लिए आगे नहीं आएगा। लोगों ने रजनीश को साफ छवि का समाजसेवी बताया मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि जिस व्यक्ति पर एक लाख की चोरी का मामला दर्ज किया गया है। वह ऐसा कर ही नहीं सकता। उन्होंने रजनीश को साफ छवि का समाजसेवी बताते हुए कहा कि वह जरूरतमंद लोगों की मदद करता है और उसने बूटा मंडी में करीब 10 जरूरतमंद लड़कियों की शादियां करवाई हैं। लोगों ने यह भी कहा कि रजनीश एक्सीडेंट में शामिल किसी भी पक्ष को नहीं जानता था, फिर उसका नाम शिकायतकर्ताओं को कैसे पता चला। रजनीश की पत्नी ने आरोप लगाया जबरदस्ती उठाकर ले गए रजनीश की पत्नी ने आरोप लगाया कि शाम करीब चार बजे पुलिस उसे दुकान से जबरदस्ती उठाकर ले गई। प्रदर्शनकारियों ने यह भी बताया कि रजनीश का पूरा परिवार एनआरआई है और वह कुछ दिन पहले ही नई गाड़ी लेकर आया है, ऐसे में वह चोरी क्यों करेगा। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने धरना खत्म करने की अपील की, लेकिन लोगों ने साफ कहा कि जब तक रजनीश को थाने से बाहर नहीं निकाला जाएगा, तब तक धरना खत्म नहीं होगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा जरूरत पड़ी तो पूरी रात सड़क जाम करेंगे प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे गुरुद्वारा साहिब से बिस्तर मंगवा चुके हैं और जरूरत पड़ी तो पूरी रात सड़क जाम कर डटे रहेंगे।पुलिस की ओर से मीडिया को यह स्पष्ट नहीं किया गया कि धरना क्यों दिया जा रहा है। वहीं पुलिस का कहना था कि एक्सीडेंट के समय कार से एक लाख रुपए चोरी हुए थे। दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि दलित समाज के साथ पुलिस धक्का कर रही है और दबाव में आकर रजनीश के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।काफी देर तक चले रोड जाम और प्रदर्शन के बाद पुलिस ने रजनीश को रिहा कर दिया, जिसके बाद लोगों ने धरना समाप्त किया और यातायात बहाल हुआ।



