कैप्टन अमरिंदर बोले- सिद्धू हसबैंड-वाइफ अनस्टेबल:CM बनने के लिए नॉनसेंस बातें कर रहे, कांग्रेस को मिस करता हूं

पंजाब के पूर्व CM और BJP नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नवजोत कौर सिद्धू के 500 करोड़ में CM वाले बयान पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि डॉ. नवजोत कौर का बयान केवल बकवास है। वो कहते हैं कि हमें चीफ मिनिस्टर बना दें तो हम राजनीति में एक्टिव होने को तैयार हैं। दोनों हसबैंड-वाइफ अनस्टेबल लगते हैं। कैप्टन ने आगे कहा कि ये लोग कुछ भी बोल जाते हैं। इनका कोई स्टैंड नहीं है। क्या इनके बगैर पंजाब नहीं चलता। भाजपा नेता ने इसी के साथ अरुसा आलम से दोस्ती पर भी खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यहां लोग कुछ से कुछ बना देते हैं। वो बोलते रहें, मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। कैप्टन ने पंजाब के आगामी चुनाव पर बात करते हुए कहा कि अकाली दल से गठबंधन किए बिना पंजाब में BJP का कोई वजूद नहीं। अकेले BJP जीत ही नहीं सकती। कैप्टन की पंजाब की राजनीति पर कही 5 अहम बातें कांग्रेस में 8-9 चीफ मिनिस्टर हैं, ये एक-दूसरे को काट देंगे कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने कांग्रेस के 2027 चुनाव में कांग्रेस के भविष्य पर पूछे सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस में इस वक्त 8-9 सीएम हैं। ये कांग्रेस को जीतने ही नहीं देंगे। मैं इनको आज से नहीं जानता। मेरे साथ इन लोगों ने काम किया है। मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि ये एक-दूसरे को खा जाएंगे।