दिल्ली-नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग:राहगीरों ने फायरब्रिगेड को फोन, खन्ना से जालंधर जा रहा था परिवार, परिवार बाल-बाल बचा
- Admin Admin
- Nov 30, 2025
जालंधर दिल्ली नेशनल हाईवे पर फगवाड़ा के फ्लाईओवर पर उस समय हड़कंप मच गया जब फगवाड़ा फ्लाईओवर पर चल रही एक कार अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते कार आग के गोले में बदल गई। हादसे के समय कार में मौजूद पूरा परिवार बाल-बाल बच गया। जानकारी के अनुसार कार सवार परिवार खन्ना से जालंधर की ओर जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वाहन फगवाड़ा फ्लाईओवर के पास पहुंचा, गाड़ी ज्यादा गर्म होने और संभवतः शॉर्ट सर्किट के चलते इंजन से धुआं निकलना शुरू हुआ और अचानक आग भड़क उठी। आग लगते ही कार चालक ने समझदारी दिखाते हुए तुरंत सभी यात्रियों को वाहन से उतार लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। लोगों ने दी सुचना,फायर बिग्रेड ने समय रहते पाया नियंत्रण घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर नियंत्रण पाया। फायर बिग्रेड कर्मचारियों ने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे, कार में भीषण लपटें उठ रही थीं और इंजन पूरी तरह जल चुका था। आग इतनी तेज थी कि कार का बड़ा हिस्सा पलभर में जलकर राख हो गया। कार पूरी तरह जलकर खाक, कोई जानी नुकसान नहीं हादसे में किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई, लेकिन कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। फिलहाल जली हुई कार को हाईवे से हटा दिया गया है और यातायात सामान्य हो गया है। कार का आगे का हिस्सा और सीटे पुरी जल कर खाक हो गई।



