वर्तमान सीजन के चावल की मिलिंग में मानकों से दोगुने पाए गए चाकी दाने

जालंधर | फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में परमल चावलों के सैंपल फेल होने के बाद शुक्रवार को 4 अधिकारी सस्पेंड किए गए थे। जालंधर के भोगपुर गोदाम तथा शहीद भगत सिंह नगर के बंगा गोदाम में जो चावल स्टोर किए गए थे, उनके सैंपल फेल हुए हैं। बताया जाता है कि चावल में चाकी दाना की मात्रा 5 फीसदी तक होनी चाहिए, लेकिन सैंपलिंग के दौरान ये दोगुनी मिली। इसके बाद जांच आरंभ की गई है। चावलों की सैंपलिंग के बाद शैलर इंडस्ट्री में भी हलचल है। इसकी वजह है कि सरकार ने किसानों से धान खरीद कर शैलरों से चावल की मिलिंग करवा ली थी। अब चावलों का स्टॉक गोदामों तक पहुंच चुका है। अगर सारे स्टॉक को वापस भेजा गया तो बदले में मानकों वाले स्टाक की सप्लाई फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को देनी पड़ सकती है। अभी धान का जो स्टॉक मिलिंग होना बाकी है, इसकी रिसीविंग भी सख्त चेकिंग के बाद होनी तय है।