ईसाई भाइचारे ने सिद्धू मूसेवाला की मां से मांगी माफी:​​​​​​​जालंधर में पुतले पर फोटो विवाद, 10 लाख का लीगल नोटिस भेजा था

जालंधर में सिद्धू मूसेवाला की मां चरन कौर के पुतले को लेकर हुई कंट्रोवर्सी को लेकर मसीह भाइचारे ने चरन कौर और बलकौर सिंह से माफी मांग ली है ।ग्लोबल एक्शन कमेटी के सदस्य शनिवार को मानसा के मूसा गांव स्थित सिद्धू मूसेवाला के घर पर पहुंचे और सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के साथ लंबी मीटिंग की। इस दौरान उनको बताया कि कैसे गलती से न्यूज फैल गई।बता दें कि 10 दिसंबर को जालंधर के DC दफ्तर के बाहर हुए प्रदर्शन जो पुतले लाए गए थे, उनमें से एक पर सिद्धू मूसेवाला की मां का फोटो लगा दिया गया था। भाइचारे की तरफ से ये प्रदर्शन पंजाब बचाओ मोर्चा के तेजस्वी मिन्हास और भाना सिद्धू के खिलाफ किया गया था। बंटी अजनाला और सूरज ने मानी गलती ईसाई भाइचारे की तरफ से बंटी अजनाला और सूरज ने कहा कि पिछले दिनों ये बात फैल गई कि भाइचारे की तरफ से सिद्धू मूसेवाला की माता चरन कौर का पुतला फूंका गया। ये बात गलत है। पुतले पर गलती से माता चरन कौर की फोटो लग गई थी। लेकिन पुतला जलाने से पहले उतार लिया गया था। सिद्धू मसूवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा कि ये कंट्रोवर्सी खत्म होनी चाहिए। इनसे मिसटेक हो गई। आज इस मसले को मिल बैठकर निपटा लिया गया है।