पैंट्री कार में सीएमआई ने साफ सफाई को लेकर स्टाफ को किया जागरूक

जालंधर| रेलवे बोर्ड द्वारा ट्रेनों में कचरा प्रबंधन हेतु विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए है, जिसके तहत प्रत्येक मंडल में पैंट्री कार से उत्पन्न कचरे के संग्रहण एवं निपटान पर जागरूकता हेतु विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाना निर्धारित किया गया है। इसी क्रम में सीनियर डीसीएम परमदीप सिंह सैनी के मार्गदर्शन में वाणिज्य विभाग की टीम द्वारा विशेष संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। संवाद के दौरान, पैंट्री कार स्टाफ को ट्रेनों में स्वच्छता बनाए रखने, कचरे को सील किए हुए बैगों में एकत्र करने तथा उसे केवल निर्धारित स्टेशनों पर ही उतारने संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए जा रहे है। इन निर्देशों का पालन न करने पर संबंधित पैंट्री कार स्टाफ के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं जालंधर सिटी स्टेशन पर सीएमआई नितेश और दीपक धीमान ने अमृतसर- बिलासपुर एक्‍सप्रेस (18238) के पैंट्री कार के स्टाफ को सील किए हुए बैगों में कचरा एकत्रित करने और उसे निर्धारित स्टेशनों पर उतारने का प्रशिक्षण दिया गया, ताकि पैंट्री कार में सफाई और स्वच्छता सुनिश्चित की जा सके। साथ ही पैंट्री कार स्टाफ के पहचान पत्र और चिकित्सा प्रमाण पत्रों की भी जांच की।