‘हमारी विरासत हमारा गौरव’ प्रदर्शनी में कॉलेज के बच्चों ने लिया हिस्सा
- Admin Admin
- Nov 27, 2025
भास्कर न्यूज| जालंधर हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने जीएनडीयू के हेरिटेज सेंटर में आयोजित लोक कला प्रदर्शनी ‘हमारी विरासत हमारा गौरव’ में हिस्सा लिया। इस प्रदर्शनी का उद्देश्य युवा पीढ़ी में पंजाबी विरासत के प्रति जागरूकता फैलाना रहा। कार्यक्रम जीएनडीयू के स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया था। पंजाबी विभागाध्यक्ष डॉ. नवरूप कौर के नेतृत्व में छात्राओं ने इस प्रदर्शनी में भाग लिया। टीम की अध्यक्षा कुलजीत कौर ने की, उनके साथ सतिंदर कौर, डॉ. मनदीप कौर और सुखविंदर कौर भी उपस्थित रही। जीएनडीयू के कुलपति प्रो. डॉ. करमजीत सिंह, डीन कॉलेज डॉ. सरोज तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. एकता खोसला ने कहा कि कॉलेज ने अपने परिसर में निर्मित ‘अमड़ी दा वेहड़ा’ के माध्यम से पंजाब की समृद्ध विरासत को सुरक्षित रखने का प्रयास किया है।



