जालंधर जिला परिषद चुनाव में कांग्रेस की गुटबाजी उजागर:सांसद चन्नी के बेटे ने की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक, विधायक रहे गैरहाजिर

जालंधर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन इसी बीच कांग्रेस में अंदरूनी की गुटबाजी फिर देखने को मिली। फिल्लौर में सांसद चन्नी के बेटे नवजीत सिंह की बैठक में विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी की गैरहाजिरी पंजाब के राजनीति में चर्चा का विषय बन गई। वहीं टिकट वितरण और स्थानीय गठजोड़ को लेकर पार्टी के भीतर मतभेद देखने को मिला। जिला परिषद और पंचायत समिति के आम चुनावों की तैयारियां जालंधर में जोरों पर हैं। प्रत्याशी 4 दिसंबर तक अपने नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। चुनावी माहौल के बीच फिल्लौर हलके में कांग्रेस के अंदर की खींचतान एक बार फिर देखने को मिली । मंगलवार को सांसद चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे नवजीत सिंह फिल्लौर पहुंचे, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संभावित उम्मीदवारों को लेकर मंथन किया। गांवों में जाकर लोगों से उम्मीदवारों के नाम पर राय ले मीटिंग के दौरान विधायक विक्रमजीत सिंह चौधरी की गैरहाजिरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच सवाल खड़े कर दिए। मीडिया से बातचीत में नवजीत सिंह ने स्पष्ट कहा कि वह चाहवान उम्मीदवारों के पास सुझाव लेने आए थे। इसके अलावा उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा की गांवों में जाकर लोगों से उम्मीदवारों के नाम पर राय लें। विधायक की गैरहाजिरी पर उन्होंने कहा कि वे उनकी गारंटी नहीं लेते, सिर्फ सांसद की गारंटी ले सकते हैं। कार्यकर्ताओं के मेहनत से सांसद चन्नी को जित मिली नवजीत सिंह ने कहा कि 2024 के चुनावों के दौरान कुछ नेता पार्टी छोड़कर चले गए थे, लेकिन उसके बाद वर्करों ने मेहनत कर सांसद चन्नी को जीत दिलाई। अब वही वर्कर चाहते हैं कि कांग्रेस उनका ही उम्मीदवार मैदान में उतारे। ब्लॉक प्रधान की गैरहाजिरी पर उन्होंने साफ कहा कि सभी को बुलाया गया था, लेकिन क्यों नहीं आए, यह वही बता सकते हैं। टिकट वितरण को लेकर उठ रहे सवालों पर नवजीत सिंह ने कहा कि अंतिम निर्णय कांग्रेस पार्टी ही करेगी। जब उनसे पूछा गया कि विधायक की गैरहाजिरी में वे बैठक क्यों कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि सांसद संसद सत्र के चलते दिल्ली में हैं और उनके पास 9 हलकों की जिम्मेदारी है, जिन्हें देखना आवश्यक है। विधायक की अपनी मीटिंग थी, इसलिए वे उपस्थित नहीं हो पाए। कांग्रेस एक ही उम्मीदवार को टिकट देगी, दो को नहीं। दोनों नेताओं के बीच विवाद की चर्चाओं पर नवजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस एक ही उम्मीदवार को टिकट देगी, दो को नहीं। उन्होंने कहा कि वे भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ही चुनाव लड़वाने आए हैं और जो भी पार्टी का उम्मीदवार होगा, वही चुनाव लड़ेगा।