लाडोवाली रोड पर हादसों का खतरा

जालंधर| लाडोवाली रोड पर निगम की लापरवाही सामने आ रही है। यहां की मेन सड़क पर रोड गली खुली है। कोहरे में रोड गली खुली होने से हादसें का खतरा भी बना है। वहीं रात में वाहन चालकों और रहागीरों के लिए भी खतरा भी बना है। स्थानीय लोगों ने कहा कि रात के अंधेरे में ये खुली रोड गली दिखाई नहीं देती है। ऐसे में वाहन चालक संतुलन खोकर गिर जाते हैं, जबकि इस रोड पर डीसी ऑफिस बना है। -कुलदीप, लाडोवाली रोड