एक्टिवा सवार पर जानलेवा हमला, छह युवकों ने छीनी गाड़ी

जालंधर| 40 क्वार्टर इलाके में छह अज्ञात हमलावरों ने व्यक्ति से एक्टिवा छीन ली और फरार हो गए। पीड़ित की पहचान सोमराज के रूप में हुई है। सोमराज ने बताया कि वह अपने निजी काम से 40 क्वार्टर की ओर जा रहा था। रास्ते में छह युवकों ने उसे घेर लिया और जबरन उसकी एक्टिवा रोकने की कोशिश की। जब सोमराज ने इसका कड़ा विरोध किया, तो युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमलावरों की संख्या अधिक होने के कारण खुद को बचा नहीं सके और आरोपी उसकी एक्टिवा लेकर फरार हो गए। घटना के तुरंत बाद पीड़ित ने बारादरी थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी सुखदीप सिंह ने बताया कि पुलिस इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।