नींव पत्थर पर लिखा आप के पराजित नेता का नाम, कांग्रेसियों ने जताया विरोध
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
भास्कर न्यूज | जालंधर वार्ड-49 में हुए विकास कार्यों के उद्घाटन वाले नींव पत्थर पर वार्ड से हारने वाले आप नेता का नाम लिखने पर विवाद हो गया है। इस पर कांग्रेस पार्षद नेहा मिंटू ने निगम के कार्यक्रम से पहले ही उद्घाटन कर दिया। कैबिनेट मंत्री को शाम 6:30 बजे इसका उद्घाटन करना था, लेकिन उससे पहले ही पार्षद नेहा मिंटू, युवा नेता शालू जरेवाल ने वेस्ट हलके से कांग्रेस पार्टी की इंचार्ज सुरेंद्र कौर और पंजाब यूथ कांग्रेस के महासचिव दीपक खोसला की मौजूदगी में सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन कर दिया। दरअसल बस्ती नौ में 19 लाख की लागत से सड़कों का निर्माण होना है। पार्षद नेहा मिंटू और शालू जरेवाल ने कहा कि उन्हें उद्घाटन समारोह के लिए निगम से फोन जरूर आया, लेकिन जब उन्होंने मौके का मुआयना किया तो पता लगा कि उद्घाटन कार्यक्रम के लिए लगाए गए नींव पत्थर पर पार्षद चुनाव हारने वाले कमलजीत सिंह भाटिया का नाम भी लिखा है। उन्होंने कहा कि यह प्रोटोकल के खिलाफ है और इस मुद्दे पर पहले ही हाउस में चर्चा हो चुकी है कि हारने वाले नेताओं के नाम नहीं लिखे जाएंगे। कांग्रेस की हलका इंचार्ज सुरिंदर कौर ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार धक्केशाही कर रही है। उन्होंने कहा इसी बात को लेकर कई बार विवाद हो चुका है।



