साईं बाबा के जीवनकाल में प्रयोग की गई चरण पादुका के कल दर्शन करेंगे श्रद्धालु, श्रीराम चौक से निकलेगी शोभायात्रा
- Admin Admin
- Dec 06, 2025
जालंधर| रविवार सात दिसंबर का दिन जालंधर के साईं भक्तों के लिए काफी खास होगा। जालंधर में भक्त इस दिन उस पवित्र चरण पादुका के दर्शन कर सकेंगे, जिसे साईं बाबा ने अपने जीवनकाल में उपयोग किया था। श्री साईं बाबा संस्थान विश्वस्त व्यवस्था (शिरडी) के सहयोग से श्री साईं मिलन सेवा संघ जालंधर द्वारा यह चरण पादुका रविवार को जालंधर पहुंचेगी। शोभायात्रा के रूप में चरण पादुका को दर्शन के लिए दोपहर एक से रात दस बजे तक साईं दास स्कूल की ग्राउंड में रखी जाएंगी। संघ के प्रधान रविन्द्र कुमार, सरपरस्त भूषण आनंद, चेयरमैन राजिन्द्र शर्मा और सचिव पुनीत चोपड़ा ने बताया कि समागम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। भक्तों के बैठने के लिए विशाल पंडाल लगाया गया है। शिरडी संस्थान से आए पुजारी श्री साईं बाबा की आरती करेंगे। समागम में प्रसिद्ध टीवी धारावाहिक साईं बाबा के कलाकार अभिनेता मुकुल नाग समेत शिरडी संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर व कई अधिकारी शोभायात्रा का हिस्सा होंगे। श्री साईं चरण पादुका शोभायात्रा सुबह दस बजे प्रभु श्रीराम चौक से साईं दास स्कूल तक निकाली जाएगी। हवन सुबह नौ बजे होगा। आयोजकों ने बताया िक इसके साथ ही श्री साईं महिमा का गुणगान शिवांग बेटा (लुधियाना वाले), पारस जैन (शिरडी वाले) और पंकज राज (दिल्ली वाले) करेंगे। समागम को लेकर की गई समीक्षा बैठक में संघ के सदस्य पवन शर्मा, नरिन्द्र सोबती, टिक्का लाल अरोड़ा, अशोक मेहता, मनोज शर्मा, राकेश सिक्का, विनोद मेहता, राजेश साही, हरीश कुमार मौजूद रहे।



