जालंधर | थाना भार्गव कैंप में दोपहर को उस समय हंगामा हो गया जब शिवसेना की एक महिला चेयरमैन पर थप्पड़ मारने के आरोप लगे। पीड़ित पक्ष में मोहल्ले की महिलाएं आ गई और बोली- हम भी उसे थप्पड़ मारेंगे। इससे पहले विवाद को लेकर कैंप के टाहली वाले चौक में खूब हंगामा हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर देह व्यापार, नशा तस्करी और ब्लैकमेलिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए। जहां महिला नेता ने पुलिस से न्याय की मांग करते हुए धरने की चेतावनी दी है, वहीं दूसरे पक्ष ने महिला पर झूठे केस दर्ज कराकर पैसे ऐंठने के आरोप लगाए। उधर, एसएचओ मोहन सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में राजीनामा हो गया है।



