इको होम्स रेजिडेंट्स एसोसिएशन के प्रधान बने डॉ. कलसी

जालंधर| इको होम्स रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन 66 फीट रोड, कादियांवाली और कॉलोनी के प्रतिष्ठित निवासियों की सर्वसम्मति से जसविंदर सिंह कलसी को अगले 2 वर्षों के लिए निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया गया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही डॉ.कलसी ने सभी निवासियों का धन्यवाद करते हुए कहा- आपका समर्थन मुझे निरंतर बेहतर कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा। हर निवासी की समस्या को व्यक्तिगत प्राथमिकता के साथ सुना और सुलझाया जाएगा।