डॉ. नेगी यूपीएससी के नए मेडिकल सलाहकार नियुक्त

जालंधर | पिम्स के एसोसिएट डीन अकादमिक डॉ. निरंकार सिंह नेगी को यूपीएससी नई दिल्ली का मेडिकल सलाहकार नियुक्त किया गया। डॉ. नेगी शहर में ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक मेडिकल के क्षेत्र में कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं। इससे पहले उन्हें बेस्ट मेडिकल टीचर और लाइफ अचीवमेंट अवॉर्ड भी मिल चुका है। जिक्रयोग है कि उन्हें इससे पहले एसजीपीसी अमृतसर, श्री अकाल तख्त साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब की ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है।