जालंधर| अमृतसर हाईवे पर हवेली रेस्टोरेंट के पास भीषण सड़क हादसा हुआ, जब ड्रिंक एंड ड्राइव के चलते एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर कई पलटी खाते हुए सर्विस रोड पर जा गिरी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार युवक कथित तौर पर शराब के नशे में थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि चालक ने अचानक संतुलन खो दिया। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों और हाईवे पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि घायल युवकों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है और उनकी मेडिकल जांच करवाई जा रही है ताकि नशे की पुष्टि की जा सके। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।



