लम्मा पिंड से सुच्ची पिंड के रास्ते में धूल

जालंधर| लम्मा पिंड से सुच्ची पिंड की मेन सड़क बदहाल होने से लोग परेशान हैं। ऐसे में टूटी सड़क से वाहनों से धूल उड़ती है, और राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी होती है। इसके लिए लोगों ने प्रशासन को लिखित में शिकायत भी दर्ज कराई है। इसके बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हो रहा है, जबकि बारिश में टूटी सड़क पर कीचड़ होने से वाहन चालक चोटिल भी होते हैं। -संजीव, स्थानीय निवासी।