ED की जालंधर में रीची ट्रैवल पर रेड:टीम दफ्तर के अंदर कर रही जांच,डंकी रूट से अमेरिका गए भारतीयों से जुड़ा है मामला
- Admin Admin
- Dec 18, 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जालंधर में रीची ट्रैवल के दफ्तर और मालिक के घर पर छापा मारा है। यह कार्रवाई बस स्टैंड के पास स्थित रीची ट्रैवल के कार्यालय और जसवंत नगर में मालिक के आवास पर की जा रही है। यह कार्रवाई डंकी रूट के माध्यम से लोगों को विदेश भेजने वाले ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ ईडी की जांच का हिस्सा है। मामला उन भारतीयों से जुड़ा है जिन्हें हाल ही में अमेरिका से डिपोर्ट किया गया था। इसी मामले में, ईडी ने दो दिन पहले ट्रैवल एजेंटों की 5 करोड़ रुपए की संपत्ति भी जब्त की थी। यह कार्रवाई डंकी रूट से जुड़े मामलों में लगातार जारी है। रेड अभी जारी है सुचना अपडेट की जा रही है।



