भास्कर न्यूज | जालंधर गजटेड एवं नॉन-गजटिड एससी बीसी इम्प्लाइज वेलफेयर फेडरेशन पंजाब, अंबेडकर मिशन क्लब पंजाब तथा एससी बीसी पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन पंजाब की राज्य कार्यकारिणियों की संयुक्त बैठक जसबीर सिंह पाल लाइफ चेयरमैन एवं कुलविंदर सिंह बोदल प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में संपन्न हुई। चेयरमैन जसबीर सिंह पाल और सलविंदर सिंह जस्सी ने बैठक में जानकारी दी। उन्होंने फेडरेशन के वर्ष 2026 के कैलेंडर की घोषणा की और प्रिंसिपलों की पदोन्नति के लिए टेट परीक्षा पास करने की शर्त की कड़ी निंदा की। नेताओं ने केंद्र सरकार की गरीब-विरोधी नीतियों, मनरेगा के रोजगार और मजदूरी को प्रभावित करने वाले तुगलकी फरमान की भी निंदा की। सभी जिला प्रधानों एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए। 4 जनवरी 2026 को मुख्यमंत्री संगरूर के आवास के घेराव का निर्णय लिया गया। बैठक में बलराज कुमार, प्रिं. अमरजीत खटकर, भूपिंदर सिंह, मनोहर लाल, परमजीत सिंह, हरपाल मल्काणा, हरबंस लाल, मक्खन रत्तू, सतीश कुमार जस्सी, बलदेव धुग्गा, जगदीप सिंह रोमी, बलविंदर, जसबीर सिंह, सतवंत सिंह तूरा आदि उपस्थित थे।



