जालंधर | थाना-7 के गुरु नगर में चोर एक घर से लाखों के गहने और 1.7 लाख रुपए नकद ले लिए। घर मालिक अमित सिंह और परिवार रिश्तेदार के घर गए थे। लौटने पर उन्होंने देखा कि मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों के लॉकर से कीमती गहने और नकदी गायब थी। अमित सिंह ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सब-इंस्पेक्टर सुरजीत सिंह ने जांच शुरू कर दी है और कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।



