रेलवे लाइन की दीवार से टकराकर गाजरों से भरा ट्रक:सुलतानपुर से दिल्ली जा रहा ट्रक
- Admin Admin
- Dec 31, 2025
जालंधर पंजाब में घने कोहरे का असर लगातार देखने को मिल रहा है। बीते कुछ दिनों में कोहरे के कारण कई सड़क हादसे सामने आ चुके हैं, जिनमें कई लोगों की जान भी जा चुकी है। इसी कड़ी में आज जालंधर के फिल्लौर इलाके में एक और हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, फिल्लौर में घने कोहरे के चलते गाजरों से भरा एक ट्रक रेलवे लाइनों की दीवार से टकराकर पलट गया। हादसे की जगह से कुछ ही दूरी पर रेलवे गेटमैन का कमरा मौजूद है। गनीमत रही कि हादसे के वक्त गेटमैन सुरक्षित रहा और बड़ा नुकसान टल गया। मामले की जानकारी देते हुए रत्न ने बताया कि ट्रक सुल्तानपुर से गाजर लोड करके दिल्ली की ओर जा रहा था। रास्ते में अचानक घना कोहरा छा जाने के कारण ड्राइवर को आगे का रास्ता दिखाई नहीं दिया और ट्रक बेकाबू होकर रेलवे लाइन की दीवार से टकरा गया, जिसके बाद वह पलट गया। हादसे के समय ट्रक में दो लोग सवार थे। सौभाग्य से दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई और उनकी जान बच गई। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यातायात को सुचारू करवाया। लगातार बढ़ रहे हादसों को देखते हुए प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि घने कोहरे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें और सुरक्षित गति से ही सफर करें।



