रामामंडी में मेन सड़क पर कचरे से गंदगी फैली

जालंधर | रामामंडी में मुख्य सड़क पर कचरे की वजह से गंदगी फैल गई है। यहां यात्रियों के लिए बसें भी रुकती हैं, ऐसे में सड़क पर कचरा होने से यात्रियों को परेशानी होती है। रामामंडी क्षेत्र शहर का प्रवेश द्वार होने के कारण, यहां कचरा होने से शहर की सुंदरता बिगड़ रही है। लोगों ने निगम में शिकायत भी दर्ज कराई है, लेकिन अब तक कोई हल नहीं निकल पाया। -बेला अग्रवाल, रामामंडी